पाठ्यक्रम

भारतीय अनाज संचयन प्रबंधन एवं अनुसंधान संस्थान (आईजीएमआरआई), हापुड़ और हैदराबाद एवं लुधियाना एवं में स्थित इसके दो फील्ड स्टेशन खाद्यान्नों की फसल कटाई के बाद प्रबंधन के विभिन्न पहलूओं पर अनुप्रयुक्त अनुसंधान और विकासात्मक गतिविधियां करते हैं। वर्तमान में दीर्धावधि प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (एलटीटीसी) और न्यूनावधि प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (एसटीटीसी) हैदराबाद एवं लुधियाना में आयोजित किए जाते हैं। दीर्धावधि प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (एलटीटीसी) चार (04) सप्ताह एवं न्यूनावधि प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (एसटीटीसी) दो (02) सप्ताह और एक (01) सप्ताह की अवधि के लिए आयोजित किए जाते हैं। ये प्रशिक्षण कार्यक्रम विभिन्न संगठनों अर्थात एफसीआई, सीडब्ल्यूसी, एसडब्ल्यूसी, नागरिक आपूर्ति निगमों आदि के अधिकारियों/कर्मचारियों तथा और कीट नियंत्रण प्रचालनों में लगे व्यक्तियों के लिए आयोजित किए जाते हैं। आईजीएमआरआई में राज्य सरकार के अधिकारियों और भांडागारण विकास एवं विनियामक प्राधिकरण (डब्ल्यूडीआरए) द्वारा प्रायोजित किसानों हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

 

क्रम सं.

प्रशिक्षण

अवधि

प्रशिक्षण केंद्र (स्थान)

अध्य्यन सामग्री

1

एलटीटीसी

4 सप्ताह

हापुड़
हैदराबाद
लुधियाना

यहां क्लिक करे (हिंदी दस्तावेज़)  (157 Kb)

2

एसटीटीसी

2 सप्ताह

हापुड़

यहां क्लिक करे (हिंदी दस्तावेज़)  (187 Kb)

3

एसटीटीसी

1 सप्ताह

हैदराबाद
लुधियाना

यहां क्लिक करे (हिंदी दस्तावेज़)  (184 Kb)

एलटीटीसी: दीर्घावधिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम,
एसटीटीसी: अल्पावधिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम